ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त दस फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान एवं दक्षिण कोरिया समेत सात देशों पर 25 से 40 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। इस नए टैरिफ युद्ध में ट्रंप ने दोनों देशों से लगातार व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी। ट्रंप ने भारत के लिए टैरिफ पर 1 अगस्त तक छूट दे दी है।
ट्रंप ने अपने टूथ सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह अन्य क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा। अगर कोई देश ऊंचे टैरिफ से बचने के लिए माल को दूसरी जगह से भेजता है, तो उस देश पर भी ऊंचा टैरिफ लागू होगा। ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह अपने आयात करों में वृद्धि करके जवाबी कार्रवाई न करें। ऐसा करने पर ट्रंप
प्रशासन आयात करों में और वृद्धि कर देगा, जिससे जापान व द. कोरिया के ऑटो व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों को नुकसान हो सकता है, जो चीन के प्रभाव का मुकाबला करने में अमेरिका के दो अहम साझेदार हैं। इससे पहले,
ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा, ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क लगाएंगे।
भारत को राहत, समय सीमा बढ़ी
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप ने जवाबी टैरिफ से छूट की समय सीमा नौ जुलाई से बढ़ाकर अब एक अगस्त कर दी है। इससे भारत को भी राहत मिल गई है।
जवाबी टैरिफ बढ़ाया तो…
जापानी पीएम शिगेरू इशिबा व द. कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्यांग को लिखे पत्र में ट्रंप ने कहा, यदि आप भी अपना टैरिफ बढ़ाते हैं, तो उसमें हमारी ओर से उतना ही शुल्क और जोड़ दिया जाएगा।
किस पर कितना टैरिफ
25 फीसदी – जापान, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और कजाखस्तान
30 फीसदी – दक्षिण अफ्रीका
40 फीसदी – म्यांमार व लाओस































