ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना आईपीओ लाने के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ सितंबर के आखिर में आ सकता है। इस इश्यू से कंपनी करीब 17,200 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीओ से कंपनी की नजर 18 बिलियन डॉलर यानी 1.59 लाख करोड़ रुपए की वैल्युएशन पर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 4 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ( सेबी) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे।
कंपनी टोटल 47.58 करोड़ शेयर्स बेचेगी
इस इश्यू में कंपनी कुल 47.58 करोड़ शेयर्स बेचेगी। इसमें 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों ऑफर-फॉर-सेल यानी ओएफएस शामिल है। वहीं टाटा कैपिटल के आईपीओ में टाटा संस ऑफर फॉर सेल में अपने 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा।