ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2025 के 18वें सत्र की शुरुआत 22 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। सत्र की शुरुआत गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में मैच के साथ होगी।
आइपीएल 2025 का संस्करण 65 दिन तक चलेगा। इस लीग के दौरान एक और महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें एक दिन में दो मैचों की संख्या बढ़ाई गई है। इस सीजन में कुल 12 डबल हैडर मैच होंगे। दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा और ये टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना लीग अभियान यहीं से शुरू करेगी। गुवाहाटी और विशाखापत्तनम दो-दो मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि धर्मशाला में तीन मैच होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रायल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक समूह में रखा गया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनक सुपर जाइंट्स दूसरे समूह में हैं। प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य सभी टीमों और दूसरे समूह की एक पूर्व निर्धारित टीम के साथ दो बार खेलेगी, जबकि दूसरे समूह की बाकी चार टीमों के साथ एक बार खेलेगी। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टास का समय 7 बजे रखा गया है। वहीं, डबल हेडर मैचों का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। आइपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा।
– 25 मई को होगा फाइनल
क्वालीफायर और एलॉमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में आयोजित होगा। पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च को होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद और राजस्थान रायल्स के बीच टक्क र होगी, जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। संस्करण में कुल 12 डबल हैडर मुकाबले होंगे, जिसमें से चार मैचों में राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को दिन के मुकाबले खेलने होंगे। बाकी टीमों को दो-दो दिन के मुकाबले मिलेंगे। इस बार आइपीएल में एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि पंजाब किंग्स एकमात्र ऐसी टीम होगी, जो लगातार तीन मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।
लखनऊ में खेले जाएंगे सात मैच
गुवाहाटी और विशाखापत्तनम दो-दो मैच की मेजबानी करेंगे, जबकि धर्मशाला में तीन मैच होंगे। क्वालीफायर-1 और एलीमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में आयोजित होंगे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 13 अप्रैल से 11 मई तक पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें मुंबई इंडियन, राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिड़ेंगी।