ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस भारत की पहली ट्रेन बन गई है जिसमें ऑनबोर्ड एटीएम लगाया गया है। यह एटीएम ट्रेन के एयर-कंडीशन्ड कोच में इंस्टॉल किया गया है और इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
इस मशीन के जरिए यात्री ट्रेन के चलते हुए भी नकद निकाल सकते हैं। इसे भारतीय रेलवे की इनोवेटिव और नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत पेश किया गया है।
सहयोग का परिणाम
यह पहल भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग का परिणाम है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल सफल रहा और यात्रा के दौरान मशीन ने सुचारू रूप से काम किया। हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच के हिस्से में कुछ नेटवर्क समस्याएं आईं, जो सुरंगों और सीमित मोबाइल कनेक्टिविटी के कारण होती हैं। भुसावल के डिविजनल रेलवे मैनेजर इति पांडे ने कहा, “परिणाम अच्छे थे। अब लोग यात्रा करते समय पैसे निकाल सकेंगे। हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे।
सुझाव मिलते ही काम शुरू
पांडे ने यह भी बताया कि यह विचार पहली बार भुसावल डिवीजन द्वारा आयोजित बैठक में प्रस्तावित किया गया था। “जैसे ही सुझाव दिया गया, टीम ने इसे संभव बनाने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया।
सभी यात्रियों को मिलेगा एक्सेस
हालांकि एटीएम एसी कोच में रखा गया है, लेकिन पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोचों के यात्री इसे वेस्टिब्यूल्स के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। नकद निकासी के अलावा, यात्री एटीएम का उपयोग चेक बुक ऑर्डर करने और खाता विवरण प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वही एटीएम मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगा, क्योंकि यह पंचवटी एक्सप्रेस के साथ ही रेक साझा करता है।
इसका मतलब है कि लंबी दूरी के अधिक यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एटीएम में शटर सिस्टम लगाया गया है और इसे सीसीटीवी कैमरों द्वारा चौबीसों घंटे मॉनिटर किया जाता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यदि यह सेवा यात्रियों के बीच लोकप्रिय होती है, तो इसे और अधिक ट्रेनों में भी विस्तारित किया जा सकता है।