ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) 2025 की घोषणा हो चुकी है। बाफ्टा में फिल्म ‘कॉन्क्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। दूसरी तरफ पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी भारतीय मलयालम-हिंदी फिल्म ‘ऑल वे इमेजिन एज लाइट’ स्पैनिश फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ से पिछड़ गई।
जानकारी के अनुसार, 78वां ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुआ। समारोह की मेजबानी ‘डॉक्टर हू स्टार’ डेविड टेनेंट ने की। अवॉर्ड सेरेमनी में वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव ने चार अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म भी शामिल हैं। वहीं एड्रियन ब्रोडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए और माइकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार अभिनेत्री जोए सलदाना को ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए मिला, वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार कीरन कल्किन को ‘अ रियल पेन’ के लिए दिया गया। इसके अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड सुपर/मैनः द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी को मिला, बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का खिताब वॉलेस एंड ग्रोमिटः वेंजेंस मोस्ट फाउल को दिया गया। इस बार बाफ्टा अवॉर्ड की बेस्ट फिल्म ‘नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ कैटेगरी में पायल की फिल्म ‘ऑल वे इमेजिन एज लाइट को भी नॉमिनेशन मिला था लेकिन पायल की फिल्म स्पैनिश मूवी ‘एमिलिया पेरेज’ के सामने टिक नहीं पाई। वहीं पायल की फिल्म इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में नॉमिनेशन पाने वाली 7वीं भारतीय फिल्म है जबकि बीते एक दशक में इरफान की ‘द लंचबॉक्स’ के बाद यह पहली फिल्म थी, जिसे बाफ्टा में नॉमिनेशन मिला है। हालांकि, स्पैनिश फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ का जोर हर जगह अधिक रहा है। ऑस्कर 2025 के लिए भी इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन मिले हैं जबकि 78वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी इसे 11 नॉमिनेशन मिले। इसमें से इसने 2 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
ये है बाफ्टा अवार्ड की सूची
बेस्ट फिल्म : कॉन्क्लेव
बेस्ट ब्रिटिश फिल्म : कॉन्क्लेव
बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस : माइकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट लीडिंग एक्टर : एड्रियन ब्रोडी (द बूटलिस्ट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जोए सलदाना (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : कीरन कल्किन (अ रियल पेन)
बेस्ट डायरेक्टर : बेडी कॉर्बेट (द बूटलिस्ट)
बेस्ट नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म : एमिलिया पेरेज
आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय अ ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर :
नीकैप
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- सुपर/मैन: द क्रिस्टफर रीव स्टोरी
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म वॉलेस एंड ग्रोमिटः वेजेस मोस्ट फाउल्स
बेस्ट चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म।
वॉलेस एंड ग्रॉमिटः वैजेंस मोस्ट फाउल