Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी में बन रहा पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

The first world class railway station is being built in UP
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कार्य जल्द ही संपन्न किया जाएगा। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवर रहे रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। हालांकि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन अमृत योजना में नहीं है इसके बाद भी इसका लोकार्पण इन्हीं स्टेशनों के साथ कर दिया जाएगा।
दो पैसेंजर ट्रेन के ठहराव वाले हाल्ट से बढ़कर पांच प्लेटफार्मों वाले स्टेशन से आगे बढ़ते ही गोमतीनगर विश्वस्तरीय रेलवे पोर्ट स्टेशन बन गया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोमतीनगर हाल्ट को स्टेशन बनाने की योजना की नींव रखी थी। इसके तहत 4 नए प्लेटफॉर्म बनाए गए। हालांकि बाद में विभूतिखंड की ओर 6 नंबर प्लेटफार्म का भी निर्माण हो गया।
एक ही परिसर में सब कुछ
इस स्टेशन पर वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज की सुविधा भी होगी। नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट और 13 एस्केलेटर यात्रियों के लिए होंगे। सूर्य की रोशनी से स्टेशन की बिल्डिंग रोशन होगी। वहीं यात्रा के साथ खरीदारी का आनंद उठाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर आरएलडीए ने चार लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में दो कॉमर्शियल ब्लाक भी विकसित किए हैं।
हर ब्लॉक में डबल बेसमेंट के साथ भूतल और चार मंजिला निर्माण किया गया है। कॉमर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट और आठ एस्केलेटर हैं। करीब 29 हजार वर्गमीटर की डबल बेसमेंट की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है।
आरएलडीए ने विभूति खंड की तरफ कामर्शियल ब्लॉक बनाकर उसे लीज पर बेचा है। इससे होने वाली आय से गोमतीनगर स्टेशन को भी बनाया गया है। इस स्टेशन का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया है। स्टेशन की उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग भूतल के साथ दो तल की और दक्षिण टर्मिनल की बिल्डिंग भूतल के साथ एक तल की है। इसके अलावा 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है।

Exit mobile version