ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मुंबई की जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकीं थीं। बुधवार को मुंबई ने दिल्ली को बड़े अंतर से हराकर आईपीएल की प्लेऑफ दौड़ से बाहर कर दिया और प्लेऑफ में शामिल होने वाली चौथी टीम बनी। आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर क्वालिफायर-2 भी होगा। यह फैसला बीसीसीआई की बैठक में लिया गया।
बोर्ड ने बताया कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच मोहाली के पास मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को बेंगलुरु में होने वाले मैच को बारिश के कारण लखनऊ शिफ्ट कर दिया है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 9 मई को आईपीएल को रोका गया था। फिर 17 मई से लीग के शेष मैचों की शुरुआत हुई। अब तक मौजूदा सीजन के 63 मैच खेले जा चुके हैं। अभी 11 मैच बचे हुए हैं।
हैदराबाद की टीम लखनऊ में ही रुकेगी
हैदराबाद की टीम बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन टीम ने उड़ान कैंसिल कर दी है। अब टीम बेंगलुरु के खिलाफ मैच तक लखनऊ में ही रुकेगी। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने बेंगलुरु में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मैच के समय को एक घंटा और बढ़ाया
बीसीसीआई ने आईपीएल मैच के लिए निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है। अब सभी मैचों में 120 मिनट का अतिरिक्त वेटिंग टाइम होगा। पहले, यह सिर्फ एक घंटे का होता था।
पहले, मैच खेलने की शर्तों में बताया गया था कि लीग मैचों को शुरू करने के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध रहता था। प्लेऑफ मैचों में, यह समय 120 मिनट तक बढ़ा दिया गया था। हाल ही के सीजन में बारिश के मौसम को देखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि सभी मैच शुरू करने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नाम शुमार था। एमसीजी की क्षमता एक लाख दर्शक है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खासियतें
– 7 सौ करौड़ रुपए की लागत से बना ।
– 63 एकड़ में फैले स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता।
-13 हजार गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था
– परछाई हटाने वाली एलईडी लाइट्स
– दुनिया का पहला स्टेडियम, जहां लाल व काली मिट्टी से बनीं 11 मल्टीपल पिच
– 30 मिनट के अंदर मैदान सुखाने का ड्रेनेज सिस्टम 11
– मल्टीपल पिच।