ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को सबसे बड़े एलिवेटेड रोड का तोहफा जल्द मिलने वाला है। यह रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनेगी जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
वाराणसी में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट को पीएमओ से मंजूरी मिल गई है।
इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद लखनऊ, जौनपुर और प्रयागराज की ओर से आने वाले पर्यटकों को शहर में एंट्री नहीं करनी होगी। वे सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर या अन्य प्रमुख स्थलों तक पहुंच सकेंगे। इससे शहर में बेवजह लगने वाले जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
एनएचएआई तैयार करेगा डीपीआर
इस रोड को तैयार करने में करीब 41 सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिला प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई के पास होगी। एनएचएआई हरी झंडी मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने पर काम शुरू करेगा।
एलिवेटेड रोड का रूट
यह एलिवेटेड रोड वरुणा नदी के किनारे बनेगी जिसकी कुल लंबाई करीब 20 से 21 किलोमीटर के आसपास होगी। एलिवेटेड रोड हरहुआ-राजातालाब रिंग को नमो घाट से सीधे कनेक्टिविटी देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में हिंडन एलिवेटेड रोड है जो करीब 10.3 किलोमीटर लंबा है।































