विनोद शील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महाकुंभ को एकता का महाकुंभ’ बताते हुए एकता के दो संदेश दिए। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ का है यह संदेश, एक हो पूरा देश’। उन्होंने लोगों से इस धार्मिक समागम के जरिए समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया और अपने दूसरे संदेश में कहा, ‘गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा।’
प्रधानमंत्री मोदी बोले- समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है हमारा संविधान
पीएम मोदी ने ये दोनों संदेश अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड के माध्यम से दिए। महाकुंभ के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि विविधता में एकता के ऐसे दृश्य का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। यहां करोड़ों लोग जुटते हैं। संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय और कई अखाड़े इसका हिस्सा हैं। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। मोदी ने कहा, इस बार का महाकुंभ एकता के महाकुंभ के महामंत्र को और मजबूत करेगा। हम कुंभ में एकता का संकल्प लेकर चलें।
संविधान को विरासत से जोड़ने के लिए बनी वेबसाइट
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है।
इ समें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें। अगले गणतंत्र दिवस यानी कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है। यह भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से आज मैं यहां हूं और आपसे बात कर पा रहा हूं।
भारत वैश्विक कंटेंट निर्माण का बनेगा केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 में राज कपूर और मोहम्मद रफी सहित कई महान फिल्मी हस्तियों की 100वीं जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि भारत की रचनात्मक प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर आने वाला है। अगले वर्ष पहली बार देश में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सम्मेलन यानि वेव्स का आयोजन होने जा रहा है।
संविधान, मलेरिया को मात और कैंसर के इलाज का भी जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में स्वास्थ्य क्षेत्र में मलेरिया और कैंसर के खिलाफ लड़ाई, तमिल भाषा की प्राचीनता, बस्तर ओलंपिक, एआई चैटबोट सुविधा और संविधान के 75 वर्षों पर भी चर्चा की।
आयुष्मान भारत योजना का कैंसर के इलाज में बड़ा योगदान
मोदी ने कहा कि दुनिया के मशहूर मेडिकल जर्नल लैंसेट की स्टडी वाकई बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली है। इस जर्नल के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है कि कैंसर मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने।
पीएम ने कहा कि इस योजना की वजह से कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज, समय पर अपना इलाज शुरू करा पाए हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पहले पैसे के अभाव में गरीब मरीज कैंसर की जांच व उसके इलाज से कतराते थे। अब ‘आयुष्मान भारत योजना’ उनके लिए बड़ा संबल बनी है। अब वो आगे बढ़कर अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं।
कालाहांडी का गोलामुंडा बना वेजिटेबल हब
ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है। जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक वेजिटेबल हब बन गया है।
‘हमने मलेरिया के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती बनी रही। आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी। आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है।
हर हिंदुस्तानी को तमिल भाषा पर गर्व
पीएम ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है। दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है जब फिजी में तमिल के ट्रेंड टीचर्स इस भाषा को सिखा रहे हैं।
बस्तर में अनूठा ओलंपिक
बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।
केटीबी का मतलब पीएम मोदी ने बताया
पीएम मोदी ने कहा कि केटीबी यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय… आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज है और इसका नाम है केटीबी। अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। ये तीन एनिमैटिक कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती।
क्या है महाकुंभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह विशाल धार्मिक आयोजन हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में करोड़ों लोग जुटते है और संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय और कई अखाड़े इसका हिस्सा बनते हैं। कोई भेदभाव नहीं दिखता। इसमें पहली बार ‘एआई चैटबॉट’ का इस्तेमाल कर ‘डिजिटल नेविगेशन’ की सुविधा से लोग घाटों, मंदिरों व अखाड़ों तक पहुंचेंगे। महाकुंभ से जुड़ी जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।