ब्लिट्ज ब्यूरो
– इंडिया स्किल 2026 रिपोर्ट में रोजगार क्षमता का डेटा देश के 7 इंडस्ट्री सेक्टर पर आधारित है। इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों से बातचीत करने का दावा किया गया है।
– 2026 का विषय गिग वर्क, फ्रीलांसिंग, एआई-समर्थित भूमिकाएं, दूरस्थ कार्य और उद्यमिता पर केंद्रित है। असल में ये रिपोर्ट ईटीएस की 13वीं रिपोर्ट है। ये एक ग्लोबल एजुकेशन और टैलेंट सॉल्यूशन संगठन है।
विनोद शील
नई दिल्ली। स्किल मूल्यांकन प्लेटफॉर्म और प्रॉक्टरिंग समाधान कंपनी व्हीबॉक्स ईटीएस ने अपने सहयोगी संस्थानों के साथ इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 जारी कर दी है। भारत के युवाओं के लिए साल 2026 उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 के मुताबिक, देश में युवाओं की एम्प्लॉयबिलिटी यानी नौकरी के लिए तैयार होने की क्षमता 56.35 प्रतिशत पहुंच गई है, जो पिछले साल 54.81 प्रतिशत थी। इसका मतलब है कि अब हर 100 युवाओं में से 56 ऐसे हैं जो सीधे नौकरी के लिए तैयार हैं।
इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) और डिजिटल रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म से संबद्ध टीएजीजीडी के सहयोग से तैयार किया गया है। रिपोर्ट में भारत में कुशल कार्यबल में हुई बढ़ोतरी और इसकी बढ़ती वैश्विक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत ग्लोबल टैलेंट सेंटर के तौर पर उभरा है।
कितनी बढ़ी देश की रोजगार क्षमता
भारत की रोजगार क्षमता 2025 में 54.81 प्रतिशत थी जो बढ़कर 2026 में 56.35 प्रतिशत हो गई है। साल 2022 में रोजगार क्षमता 46.2 प्रतिशत थी इस तरह 4 साल में भारत की रोजगार क्षमता में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ग्लोबल टैलेंट पूल में भारत का योगदान
इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 के अनुसार भारत की रोजगार क्षमता में ये बढ़ोतरी तेजी से एआई अपनाने, डिजिटल क्षमता और बढ़ती ग्लोबल प्रतिभा गतिशीलता द्वारा संचालित कौशल-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर एक मजबूत बदलाव को दर्शाती है। रिपोर्ट में भारत को ग्लोबल टैलेंट पूल में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थान दिया गया है।
इन सेक्टर में डिमांड
इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 के अनुसार टेक्नोलॉजी, बीएफएसआई, विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा जैसे सेक्टर नई नियुक्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं रिपोर्ट में टॉप स्किल्स के तौर पर एआई, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी को शामिल किया गया है।
7 इंडस्ट्री सेक्टर पर आधारित रिपोर्ट
इंडिया स्किल 2026 रिपोर्ट में रोजगार क्षमता का डेटा देश के 7 इंडस्ट्री सेक्टर पर आधारित है। इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों से बातचीत करने का दावा किया गया है। 2026 का विषय गिग वर्क, फ्रीलांसिंग, एआई-समर्थित भूमिकाएं, दूरस्थ कार्य और उद्यमिता पर केंद्रित है। असल में ये रिपोर्ट ईटीएस की 13वीं रिपोर्ट है। ईटीएस के बारे में बात करें तो ये एक ग्लोबल एजुकेशन और टैलेंट सॉल्यूशन संगठन है जो व्यक्तियों को अपने स्किल प्रदर्शित करने और भविष्य के करियर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए समर्पित है।
एम्प्लॉयबिलिटी का प्रतिशत अब तक का सबसे ऊंचा
इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2026 के मुताबिक, भारत की एम्प्लॉयबिलिटी का प्रतिशत अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। पहली बार महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा है और एआई स्किल्स ने देश के युवाओं को नई दिशा दी है। रिपोर्ट बताती है कि अब 71 प्रतिशत जेन जी फ्रीलांसर एआई में ट्रेनिंग ले चुके हैं और 2026-27 में जॉब के मौके 40 प्रतिशत तक बढ़ने वाले हैं। टियर-2 शहरों से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और टेक सेक्टर तक भारत तेजी से “स्किल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” बनने की ओर बढ़ रहा है।
सरकार की स्कीम्स का असर
रिपोर्ट ने एनईपी 2020, स्किल इंडिया डिजिटल और एसओएआर (स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस) जैसी योजनाओं की तारीफ की है।
इन कार्यक्रमों ने युवाओं को डिजिटल और टेक्निकल स्किल्स से लैस करने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, रिपोर्ट का मानना है कि बदलाव में और तेजी लाने के लिए कॉलेज, इंडस्ट्री और सरकार को मिलकर स्किल इकोसिस्टम को गति प्रदान करनी चाहिए ताकि प्रभाव का दायरा और विस्तार ले सके।




























