ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह और हमास के कमांडरों के मारे जाने के बाद उभरे माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के पीएम बेन्जामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ पीएम नेतन्याहू से पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में बात की। हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना अहम है। भारत शांति और स्थिरता जल्द बहाल करने की कोशिशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।’
नेतन्याहू ने कहा, जल्द ईरान आजाद होगा
इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से कहा, ‘हर दिन, आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको अपने अधीन कर लेता है। अगर उन्हें आपकी परवाह है तो वह पूरे मिडिल ईस्ट में बेवजह के युद्धों पर अरबों डॉलर बर्बाद करना बंद करेगा। आपके जीवन में सुधार करना शुरू कर देगा। जब आखिर में ईरान आजाद होगा और वह पल बहुत जल्द आएगा, तब हमारे दो देश- इस्राइल और ईरान शांति से रहेंगे।’