ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। पूरे महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि 18,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 11,000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा।
लालबाग के राजा के पंडाल और आसपास 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।