ब्लिट्ज ब्यूरो
काठमांडू। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नेपाल सेना के मानद जनरल का पद प्रदान किया। यह परंपरा 1950 में शुरू हुई थी, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच मजबूत रिश्तों को दर्शाती है। इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक सिग्देल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग को लेकर चर्चा हुई।