ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लोकसभा में वंदे मातरम् के मुद्दे पर चर्चा शुरू करते हुए राष्ट्रीय गीत के रचयिता का जिक्र कर रहे थे, तब उन्हें तृणमूल कांग्रेस सांसद ने रोका। इस पर पीएम मोदी ने भी जवाब में थैंक्यू कहा।
पीएम मोदी ने जैसे ही बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को बंकिम दा कहकर संबोधित किया किया, तो टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने उन्हें टोक दिया। रॉय ने कहा, ‘आप तो बंकिम दा बोल रहे हैं, बंकिम बाबू बोलना चाहिए।’
इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘बंकिम बाबू बोलेंगे, अच्छा थैंक्यू, थैंक्यू थैंक्यू। आपकी भावनाओं के लिए मैं आदर करता हूं। थैंक्यू दादा थैंक्यू। आपको तो दादा कह सकता हूं ना। वरना उसमें भी आपको एतराज हो जाएगा।’





























