ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। हालीवुड स्टार टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। उन्होंने जब 3 साल पहले अपनी फिल्म टॉप गनः मैवरिक के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, तो तहलका मचा दिया था। एक बार फिर वह 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे ।
टॉम क्रूज ने जैसे ही अपनी कार से उतरकर रेड कार्पेट की ओर कदम बढ़ाए, भीड़ चिल्लाने लगी और खूब तालियां बजाई। 62 वर्षीय अमेरिकन स्टार का अंदाज देख हर कोई उनका कायल हो गया। उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान वह काले टक्सिडो में जबर्दस्त लग रहे थे। यहां उनकी फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। ऐसे में ऑटोग्राफ देने के बाद उन्होंने ग्रैंड थिएटर लुमेर की तरफ कदम बढ़ाए जहां फिल्म का प्रीमियर था। फिल्म खत्म हुई तो पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और टॉम क्रूज को 5 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। पांच मिनट तक लोग खड़े होकर तालियां बजाते रहे और टॉम क्रूज को बधाई देते रहे।
जैकलिन फर्नांडिस का खास अंदाज
वहीं जैकलिन फर्नांडिस का भी खास अंदाज यहां पर दिखा। उन्होंने इसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जैकलिन ने यहां पर ‘रेड सी’ फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया।