संजय द्विवेदी
लखनऊ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-8 में न्यू हॉलैंड कंपनी को 100 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को प्राथमिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जमीन कंपनी के प्रस्तावित ट्रैक्टर निर्माण कारखाने के लिए दी जाएगी। कंपनी इस परियोजना में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण ने इस साल ही एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को सेक्टर-10 में 190 एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया था जहां कंपनी 4500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
दोनों कंपनियां आधुनिक ट्रैक्टर बनाने का काम करेंगी। पूरे देश में जरूरत के अनुसार इनकी आपूर्ति भी की जाएगी। इससे लगभग 4,000 लोगों को काम मिलने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम देश को ट्रैक्टर निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इसका मुख्यालय शुरू होने पर हजारों सीधे और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होंगे। कृषि मशीनरी उद्योग में नई तकनीक और निवेश लाने में मदद मिलेगी।
औद्योगिक क्षेत्र का होगा और ज्यादा विकास
दोनों योजनाएं मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे के औद्योगिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगी। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के इस निवेश से एमएसएमई और सहायक उद्योगों जैसे ऑटो पार्ट्स, मशीनरी के पार्ट्स और सप्लाई चेन सेवाओं का तेजी से विकास होगा। साथ ही, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास होने के कारण यहां बनाए गए उत्पादों का निर्यात करना भी सरल हो जाएगा।































