ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी यूपीएससीएससी की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। कीर्ति को एक साल पहले 2 सितंबर 2024 को अध्यक्ष बनाया गया था। कीर्ति पांडेय ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दिया था जिसे विगत दिवस स्वीकार किया गया है। यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 अगस्त 2023 को यह आयोग बनाया था।