Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी की बीडा महायोजना पकड़ेगी रफ्तार

bida
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की महायोजना-2045 को लेकर नया अपडेट आया है। इसके लिए 8349 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। बीडा इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को झांसी तक विस्तारित किया जाएगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की मीटिंग हुई।
भूमि अधिग्रहण का काम
इस मीटिंग में भूमि अधिग्रहण का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य बीडा को दिया गया है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित करने का काम दिया है।
निर्माण कार्यों का समय
सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने और कार्यों में आ रही बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए पट्टा भूमि के त्वरित क्रय को लेकर मंत्रिपरिषद के अनुमोदनार्थ प्रस्ताव तैयार किया गया है।
एमओयू की प्रक्रिया
जल्द ही यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। मीटिंग में यह भी तय किया गया कि जलापूर्ति के लिए बीडा क्षेत्र के बाहर राइजिंग मेन पम्प स्टेशन और ओएंडएम के कार्य जल निगम द्वारा ही कराए जाएंगे। इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्य सड़क की डीपीआर
पम्पिंग स्टेशन के लिए भूमि चिह्नित हुई है। 15 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) स्वीकृत हुई है, अन्य 40 मेगावाट की डीपीआर तैयार हुई है. 60 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क की डीपीआर प्राप्त हो चुकी है।
अलाइनमेंट निर्धारण का कार्य
इसी महीने अन्य सड़कों की डीपीआर तैयार होगी। बीडा के अफसरों ने बताया कि दिल्ली-चेन्नई चतुर्थ रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन को बीडा क्षेत्र में लाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा अलाइनमेंट निर्धारण का कार्य हो रहा है।
औद्योगिक भूखंडों का आवंटन
मीटिंग में ललितपुर फार्मा पार्क की भी विस्तृत समीक्षा हुई है। 21 अप्रैल, 2026 से औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

Exit mobile version