ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी निवेशकों को अमेरिका की नागरिकता देने के लिए 35 साल पुराने वीजा कार्यक्रम की जगह ट्रंप गोल्ड कार्ड योजना का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 50 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 43.5 करोड़ रुपये में निवेशकों को नागरिकता मिलेगी। ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यालय ओवल ऑफिस में कहा, गोल्ड कार्ड लेने वाले लोग अमेरिकी नागरिकता पाने के पात्र हो जाएंगे। अमीर और सफल लोग ये कार्ड ले सकते हैं और इस कार्ड को खरीदने वाले अमेरिका के स्थायी निवासी बन सकेंगे। ट्रंप ने कहा, ये अमीर लोग बड़ी मात्रा में अमेरिका में पैसा निवेश करेंगे, काफी कर चुकाएंगे, कई लोगों को नौकरी देंगे। वहीं, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री होवार्ड ल्युटनिक ने कहा, ट्रंप गोल्ड कार्ड दो सप्ताह में ईबी 5 वीजा की जगह ले लेगा। अमेरिकी संसद ने 1990 में विदेशी निवेश को ध्यान में रखते हुए ईवी 5 वीजा योजना पेश की थी, जिसके तहत 10 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाले लोग अमेरिका का वीजा ले सकते थे।
आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर, 2022 तक 12 महीने के दौरान लगभग 8,000 लोगों ने ईबी-5 निवेशक वीजा लिया था।
रूसी कुलीन वर्ग भी खरीद सकेगा
ट्रंप ने बाद में कहा, गोल्डन कार्ड योजना के बारे में विवरण दो सप्ताह में सामने आएंगे। एक सवाल पर उन्होंने कहा, संभव है कि रूसी कुलीन वर्ग भी गोल्ड कार्ड के लिए अर्हता प्राप्त करे। मैं कुछ रूसी कुलीन लोगों को जानता भी हूं जो बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा, ईबी-5
कार्यक्रम बकवास और धोखाधड़ी से भरा था
अवैध प्रवासियों के पंजीकरण न कराने पर जुर्माना, जेल
अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि संघीय सरकार के साथ पंजीकरण करने में नाकाम रहने वाले अवैध प्रवासियों को भारी जुर्माना, संभावित कारावास या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप प्रशासन सख्ती से सभी आव्रजन कानूनों को लागू करेगा।