ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अक्सर लोग आधार कार्ड संबंधी जरूरतों के लिए आधार सेंटर्स का पता अभी भी पूछते मिल जाते हैं। उन्हें अगर किसी सेंटर का पता मिल भी जाता है तो प्राय: वह वहां नहीं मिलता अथवा सेवाएं बंद मिलती हैं। इस प्रकार की दिक्कतों को दूर करने और आधार कार्ड यूजर्स की सहायता के लिए यूआईडीएआई की ओर से आधार पोर्टल भुवन लॉन्च किया गया था जो यूजर्स को आधार सेंटर तक पहुंचने में मदद करता है।
ऐसा दावा है कि यह पोर्टल गूगल मैप से ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसे खासतौर पर आधार यूजर्स के लिए ही बनाया गया है। अब इसके जरिये आधार कार्ड सेंटर को खोजने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ती। यूनीक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक यानी यूआईडीएआई की ओर से आधार पोर्टल लॉन्च किया गया था। इसे इंडिया स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) की मदद से बनाया गया जो एक वेब-बेस्ड पोर्टल है।
दरअसल अगर अभी आपको आधार सेंटर ढूंढ़ना हो तो आप फटाफट गूगल मैप का सहारा लेते हैं और आधार सेंटर पर पहुंचते लेकिन क्या पता हाल ही में आपके पास नया आधार सेंटर खुल गया हो। जी, हां, दरअसल गूगल मैप नेविगेशन सेंटर की असल लोकेशन देता है लेकिन इसका अपडेट देर से मिलता है जबकि यूआईडीएआई की ओर से लॉन्च किए गए नए भुवन आधार पोर्टल पर हर एक आधार सेंटर की जानकारी मिलती है। साथ ही उसे हर माह और 15 दिनों में अपडेट किया जाता है। इस एप की मदद से आधार सेंटर की ताजा लोकेशन व स्थिति लोग हासिल कर सकते हैं।
ये हैं खास फीचर्स
भुवन आधार भारत का सिंगल विंडो आधार इनरोलमेंट और अपडेट सेंटर उपलब्ध कराने वाला पोर्टल है। इसमें कई तरह के फीचर्स हैं। आधार सेंटर तक पहुंचाने वाला भुवन एप कुछ इस तरह से काम करता है:-
सबसे पहले आपको भुवन आधार पोर्टल वेबसाइट https://bhuvan.nrsc.gov.in /aadhaar/ पर जाना होता है। इसके बाद होम पेज पर पास के केंद्र यानी सेंटर्स नीयरबाइ टैप पर क्लिक करना होता है। फिर लोकेशन फील्ड में मौजूदा लोकेशन दर्ज करनी होती है। आप चाहें, तो अपना पता दर्ज कर सकते हैं या फिर आप पिन कोड, लैटीट्यूड और लांगिट्यूड एड कर सकते हैं।
फिर आपको रेडियस फील्ड में दर्ज करना होगा कि आखिर आप कितने किमी के दायरे में आधार सेंटर सर्च करना चाहते हैं। इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर पोर्टल पर आपको आधार सेंटर की लोकेशन के साथ रेडियस और मौजूदा लोकेशन की जानकारी मिलेगी। इसमें आधार इनरोलमेंट सेंटर का नाम, आधार इनरोलमेंट सेंटर का एड्रेस, आधार इनरोलमेंट सेंटर का टाइप, इनरोलमेंट सेंटर की कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेंशन शामिल है। इसके साथ ही भुवन आधार पोर्टल पर आप गूगल मैप की तरह नेविगेशन एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जहां आपको आधार सेंटर की लोकेशन रूट के साथ दिखेगी। इसके लिए आपको व्यू मैप बटन पर क्लिक करना होता है।
खास फीचर्स
अगर आपको अपनी लोकेशन कंफर्म नहीं है तो आप ‘फाइंड मी’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह पोर्टल ऑटोमेटिक तरीके से आपकी लोकेशन को डिटेक्ट कर लेगा। इसके अलावा आप पिन कोड की मदद से भी इनरोलमेंट सेंटर को सर्च कर सकते हैं। साथ ही इनरोलमेंट सेंटर के नाम से सर्च करने का ऑप्शन भी है।
अगर आपको देशभर में मौजूद आधार इनरोलमेंट सेंटर की जानकारी चाहिए, तो आपको ऑल सेंटर्स पर टैप कर के क्लिक करना होगा।
क्या है भुवन आधार पोर्टल
यूआईडीएआई और इसरो के एनआरएससी के बीच साझेदारी के माध्यम से विकसित भुवन आधार पोर्टल, पूरे भारत में आधार नामांकन और अद्यतन केंद्रों का पता लगाने के लिए एक एकीकृत मंच के रूप में कार्य करता है।
यह पोर्टल, आधार नामांकन और अद्यतन केंद्रों का पता लगाने में मदद करता है।
इस पोर्टल पर, आधार केंद्रों की जानकारी के साथ-साथ, उनका पता, प्रकार, और संपर्क विवरण भी मिलता है। इस पोर्टल पर, स्थान के आधार पर खोज करने, मानचित्र देखने, और अपॉइंटमेंट लेने जैसी सुविधाएं भी हैं।