ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। महाकुंभ मेले में अभी भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लेन के दो प्रमुख फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर गिन-गिन कर हमला किया।
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होने जा रही है। जो लोग उंगली उठाते हैं कि 5 से 6 हजार करोड़ रुपये महाकुंभ में खर्च कर दिए, उनको बता दें कि यह केवल महाकुंभ में खर्च नहीं हैं, प्रयागराज सिटी के नवीनीकरण में खर्च हुए हैं। महाकुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च हुए हैं और बदले में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का लाभ होता हो और यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती हो तो मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश के नवजवानों और जनता के लिए उपयुक्त है।
महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होगा
बता दें कि 13 जनवरी से 2025 प्रयागराज महाकुंभ शुरू हुआ था। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा। कल्पवासी अपने घरों को लौटने लगे हैं। हालांकि, अभी भी महाकुंभ स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आईएएस और आईपीएस को योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज भेजा हुआ है। वहीं, योगी लखनऊ से लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। इसके बाद महाकुंभ खत्म हो जाएगा।