ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष प्रावधानों का अनुरोध किया था। पिछले साल हमने रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें चलाई थीं, कुल मिलाकर लगभग 4,500। इस साल हम 7,000 विशेष ट्रेनें चलाकर उस रिकॉर्ड को पार कर रहे हैं। ये विशेष ट्रेनें यह सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही हैं ताकि 2 लाख यात्री रोजाना हमारे परिवहन से यात्रा कर सकें।