ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसा। नेता शाइना एनसी ने कहा कि जनता ने सत्ता के लिए अपनी विचारधारा खोने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में अब क्या बचा है, यही सवाल है। इस दौरान शाइना ने एकनाथ शिंदे की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि महायुति यहां रहने और राज्य के लोगों के हित में काम करने के लिए है। शिवसेना नेता ने महाविकास अघाड़ी के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे एमवीए छोड़ देते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस सुनामी को समझें। महायुति को जो जनादेश मिला है, वह सुशासन पर आधारित है न कि केवल झूठे बयानों पर। महायुति यहां रहने और महाराष्ट्र के लोगों के हित में काम करने के लिए है। जिन लोगों ने अपनी विचारधारा खो दी और सत्ता के लिए इसे फेंक दिया, जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है।