ब्लिट्ज ब्यूरो
भिवानी। समाज को एक नई दिशा दिखाते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ ने विवाह योग्य बेटियों के सपने सच करने के लिए आज अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘नरसी का भात’ की लांचिंग की। इसके लिए भिवानी के वैश्य महाविद्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ ने विवाह योग्य बेटियों के सम्मान और स्वाभिमान को अभिभावक जैसा संरक्षण देने के लिए भिवानी परिवार मैत्री संघ की अनूठी पहल ‘नरसी का भात’ का शुभारंभ किया।
‘नरसी का भात’ एक प्रसिद्ध किस्सा है। इसके अनुसार भगवान श्रीकृष्ण नानी बाई के भाई बनकर उनके घर पहुंचे थे तथा भात भरा था। इसी किस्से को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए देश की सबसे अग्रणी सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ ने भिवानी क्षेत्र की ऐसी बेटियों जिनकी शादी में आर्थिक मदद के अभाव में दिक्कतें आती है, उन्हें दूर करने का बीड़ा उठाया। गरीब बहन-बेटियों के विवाह के लिए संस्था द्वारा 51 हजार रूपये तथा 10 साड़ी, सूट व 31 बर्तन दिए जाएंगे। पहले चरण में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन माह के लिए भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए होगी। उसके बाद संस्था इसके रुझान को देखते हुए इसे विस्तारित रूप देगी। इस बारे में भिवानी के विधायक घनश्याम ंसर्राफ व संस्था के संचालक राजेश चेतन ने बताया कि भिवानी क्षेत्र की ऐसी बेटियां, जिनकी शादी में वित्तीय मदद की जरूरत है तो उसके परिवार को फॉर्म भरकर संस्था को देना होगा, जिसके बाद मामूली जरूरी जांच कर वित्तीय सहायता व सामान जरूरतमंद बेटी के परिवार तक पहुंचा दिया जाएगा। परिवार पहचान पत्र में अंकित आय तथा जरूरतमंद परिवार के आस-पास के लोगों की राय को पैमाना मानकर यह मदद उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए वित्तीय मदद उद्योगपति व धनाढ्य परिवार के लोग मिलकर सामूहिक रूप से भिवानी परिवार मैत्री संघ की मदद से करेंगे। गौरतलब है कि ‘नरसी के भात’ के इस कान्सेप्ट को लागू करने वाला भिवानी पहला जिला बनने जा रहा है। इसकी व्यापक सफलता के बाद इसको हरियाणा भर में लागू करने का प्लान संस्था का है। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के ‘नरसी के भात’ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए पांच कन्याओं के विवाह के लिए मदद देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन वैश्य कालेज के सुपरिटेंडेंट कमल भारद्वाज ने किया।
वैश्य महाविद्यालय की तरफ से प्राचार्य संजय गोयल ने सभी अतिथिजन का स्वागत किया। इस अवसर पर एमसी गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, पवन बुवानीवाला, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनीष गोयल, कमल गोयल, पवन कुमार मोड़ा, त्रिलोक चंद गोयल, जगत नारायण भारद्वाज, डा. बुद्धदेव, पारस डालमिया समेत कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे।