ब्लिट्ज ब्यूरो
कोलंबो। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने क्रिकेट में लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को मात दी है। इस पर भारतीय महिलाओं ने ताकत दिखाई। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को मेंस एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।
भारत-पाकिस्तान का मैच हो और विवाद न हो। ऐसे कम ही मौकों पर होता है। इस मैच की शुरुआत टॉस पर विवाद से हुई। टॉस के दौरान रेफरी की गलती से भारत टॉस हार गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्क ा उछाला, तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला। सिक्क ा जमीन पर हेड्स गिरा। साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस की विजेता घोषित किया।
भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। टीम को चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के लौटना पड़ा। युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।