ब्लिट्ज ब्यूरो
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में 25 सितम्बर से ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी।
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में भाजपा के चुनावी वादों में शामिल ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की पर अमल शुरू करने के बारे में सूचना दी।
सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की। मंत्रिमंडल ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का फैसला लिया है। यह योजना दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन यानी 25 सितम्बर से लागू होगी। इस योजना के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। 25 सितम्बर से 23 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।