ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र ने घोषणा की है कि सरकार देश में 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कालेज खोलेगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि ईएसआईसी सदस्यों को दी जाने वाली बेरोजगारी भत्ता योजना को अब बढ़ाकर जून 2026 तक कर दिया गया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के साथ बैठक में इसके ढांचे और चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटों की घोषणा की गई थी। ईएसआईसी के 10 नए मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा इसी कड़ी में एक प्रयास है।
नए ईएसआईसी मेडिकल कालेज उत्तर प्रदेश के नोएडा और वाराणसी, दिल्ली के बसईदारापुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, झारखंड के रांची, पंजाब के लुधियाना, राजस्थान के जयपुर, गुजरात के नरोदा बापूनगर, महाराष्ट्र के अंधेरी और असम के गुवाहाटी-बेल्टोला में खोले जाएंगे। इसके साथ ही अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को दो वर्षों के लिए और बढ़ा दिया गया है और अब इसके तहत सदस्य जून 2026 तक लाभ ले सकेंगे। वर्ष 2018 में पेश की गई इस योजना का उद्देश्य बीमित व्यक्ति द्वारा जब नए रोजगार की तलाश की जा रही होती है, उस दौरान उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाना है। ईएसआईसी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर इसके लाभार्थियों को फायदा पहुंचाया जाएगा।