ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट का आगाज जबरदस्त अंदाज में किया था। उसने स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 रन की जीत से इतिहास रचा था। यह उसकी टी20 विश्व कप में पहली जीत थी। उसकी इस जीत की हीरो 3 हिंदू क्रिकेटर थीं, जबकि टीम में कुल चार हिंदू क्रिकेटर शामिल हैं-
रितु मोनी
बांग्लादेशी की ऐतिहासिक जीत की असल हीरो रहीं रितु मोनी हिंदू हैं। दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रही थीं। वह टीम के लिए 43 वनडे और 73 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जबकि बांग्लादेश के लिए वह सबसे सफल ऑलराउंडरों में शामिल हैं।
शाथी रानी
स्कॉटलैंड के खिलाफ ओपनर शाथी रानी ने टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी 29 रनों की खेली थी। उन्होंने 32 गेंदों में 3 चौके ठोके थे। उनकी पारी अगर नहीं होती तो बांग्लादेश की हालत खराब हो जाती। शाथी एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडल टीम का भी हिस्सा थीं।
शोभना मॉस्तरी
शोभना ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 38 गेंदों में 36 रन ठोके थे। सिर्फ 22 साल की शोभना ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से वह टीम में लगातार खेल रही हैं। उन्हें ऐसे बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है, जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम को उबारे।
दिशा विश्वास
बांग्लादेश के लिए एक और हिंदू क्रिकेटर दिशा विश्वास खेलती हैं। पिछले साल अंडर-19 लेवल पर कोहराम मचाने के बाद दिशा ने सीनियर टीम में एंट्री मारी। अंडर-19 टीम की कप्तान रह चुकी दिशा इस कोर टीम का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि सीनियर टीम की कप्तान भी आगे चलकर बन सकती हैं।