ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। दिल का काम शरीर में ऑक्सीजनयुक्त रक्त पहुंचाना होता है। इसी बीच, अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी और स्वीडन के केतिका इंस्टीट्यूट ने दावा किया है कि दिल में छोटा सा दिमाग छिपा होता है जो हृदय के तालमेल को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शोध से ये स्पष्ट हो गया है कि मस्तिष्क से मिलने वाले सिग्नल मात्र से ही हृदय काम नहीं करता।
हृदय के पास अपनी भी क्षमताएं होती हैं जो शरीर में होने वाले बदलावों और तकलीफों के अनुसार दिमाग से तेज काम करती हैं। वैज्ञानिकों का शोध नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।