ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। पश्चिम रेलवे ने राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस से जयपुर, बीकानेर और अजमेर के लिए विशेष किराये पर तीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है।
1. बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 09724/09723)
बांद्रा टर्मिनस से हर गुरुवार को सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और जयपुर अगले दिन सुबह 06:45 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह, यह ट्रेन जयपुर से हर बुधवार को सुबह 08:25 बजे रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनस अगले दिन सुबह 04:55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की बुकिंग जारी है।
स्टॉपेज : बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़।
2. बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 04712/04711)
यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर गुरुवार को शाम 06:20 बजे रवाना होगी और बीकानेर शनिवार को आधी रात 12:05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, बीकानेर से यह ट्रेन हर बुधवार को दोपहर 01:30 बजे रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनस अगले दिन दोपहर 03:50 बजे पहुंचेगी।
3. बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 09654/09653)
यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर रविवार को दोपहर 02:30 बजे रवाना होगी और अजमेर अगले दिन सुबह 07:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अजमेर से हर शनिवार को शाम 05:50 बजे रवाना होगी और बांद्रा टर्मिनस अगले दिन दोपहर 12:15 बजे पहुचेंगी। इस ट्रेन की बुकिंग 2 जनवरी से शुरू होगी।