ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। आरआईएस के डायरेक्टर जनरल सचिन चतुर्वेदी ने कहा है कि भारत के विकास के नैरेटिव को विश्व पटल पर पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। विशेष रूप से सतत विकास लक्ष्यों को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। आज के समय विकास की पत्रकारिता की अहमियत और बढ़ जाती है। क्योंकि इसी के माध्यम से हम देश और दुनिया को यह बता सकते हैं कि भारत देश के भीतर किस तरह से विकास के लक्ष्य को पाने के लिए अवसर उत्पन्न कर रहा है।