ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मुंबई में बीएमसी के अस्पतालों में दवाइयों की कमी होने वाली है। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों में महज तीन से चार दिनों का स्टॉक बचा है। जानकारी के मुताबिक बीएमसी के अस्पतालों में दवा की सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी गई है। दरअसल, बीएमसी के अस्पतालों में दवाई सप्लाई करने वाली कंपनियों ने बकाया पैसों का भुगतान नहीं होने के कारण यह फैसला लिया है।
बकाया भुगतान को लेकर कंपनियों ने बीएमसी से लिखित आश्वासन मांगा है। हालांकि बीएमसी इस विषय को गंभीरता से देख रही है। बताया जा रहा है कि बीएमसी ने 50 फीसदी भुगतान का वादा किया है लेकिन दवा सप्लाई करने वाली कंपनियां इसे लिखित में मांग रही हैं। बीएमसी अस्पतालों में दवा आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ताओं का 120 करोड़ रुपये बकाया है।