ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का बढ़िया मौका आ रहा है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सीधे ऑफिसर लेवल पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) में असिस्टेंट कमांडेंट (टेलीकम्युनिकेशन) की भर्ती निकली है। इस भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना जारी हो गई है। जल्द ही विस्तृत विज्ञापन भी जारी किए जाने की उम्मीद है।
21 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें फॉर्म 19 फरवरी तक स्वीकार होंगे।
योग्यता : ये रिक्तियां टेलीक्युनिकेशन के लिए हैं। कैटेगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
योग्यता : आईटीबीपी टेलीक्युनिकेशन की पहले निकली भर्ती के आधार पर इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री शैक्षिक योग्यता मांगी जा सकती है। वहीं अभ्यर्थियों की आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इससे संबंधित अन्य डिटेल्स भर्ती के विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही सामने आएंगी।
सैलरी : इस भर्ती में उम्मीदवारों से केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने का विकल्प मौजूद नहीं होगा। उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 10 के मुताबिक 56,100-1,77,500 रुपये तक मंथली सैलरी मिलेगी।
यह वैकेंसी ग्रुप ए के अंतर्गत आती हैं जिसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
श्रेणी वैकेंसी
अनारक्षित- 21
एससी- 07
एसटी- 03
ओबीसी- 13
ईडब्ल्यूएस- 04
कुल- 48