ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। शिक्षा जीवन को सुन्दर बनाने का साधन है। हाथ से लिखना और पढ़ाई का गहरा संबंध है। ये भी सच है कि लिखावट शिक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है। अच्छी लिखावट छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है। शिक्षक भी छात्रों की अच्छी लिखावट की प्रशंसा करते हैं क्योंकि ये एक किस्म की प्रतिभा होती है। यहां जिक्र किया जा रहा है असाधारण रूप से सुंदर हैंडराइटिंग लिखने वाली प्रकृति मल्ला का जिसने मोती से चमकते अक्षर लिख कर दुनिया का मन मोह लिया है।
नेपाल की प्रकृति मल्ला की असाधारण लिखावट ने उन्हें दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग का सम्मान दिलाया है। प्रकृति ने 16 साल की उम्र में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। आठवीं कक्षा में पढ़ते समय उनका एक असाइनमेंट इंटरनेट पर सनसनी बन गया। कागज पर लिखावट इतनी प्रभावशाली थी कि दुनिया भर में उसकी सराहना हुई।
दुनिया भर के हस्तलेखन विशेषज्ञ लड़की की लिखावट देखकर आश्चर्यचकित हैं। कई नेटिजन्स का कहना है कि कागज पर प्रकृति की लिखावट को देखकर यह बताना संभव नहीं है कि यह हाथ से लिखी गई है या कंप्यूटर पर टाइप की गई है।
प्रकृति ने 51वें ‘स्पिरिट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व और नागरिकों को बधाई पत्र लिखा। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से वह पत्र दूतावास को सौंपा था। प्रकृति को नेपाली सशस्त्र बलों द्वारा भी सम्मानित किया गया। प्रकृति की इस लिखावट को जो भी देखता है, बस निहारता रह जाता है।