ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मेडिकल क्षेत्र में अधिकारी बनने का सपना है, तो आपके लिए यूपीएससी की भर्ती आ गई है। यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 19 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline. gov.in पर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर लेवल की इस वैकेंसी के लिए 11 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार होंगे। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी अंतिम तिथि यही है।
वैकेंसी डिटेल्स : यह मेडिकल ऑफिसर्स, असिस्टेंट डिविजन मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर अधिकारी लेवल सरकारी नौकरी की पोस्ट हैं। अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
पद का नाम- वैकेंसी
– जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (सेंट्रल हेल्थ सर्विस)-226
– सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी एडीएमओ (भारतीय रेलवे)- 450
– जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II (नई दिल्ली नगर परिषद) एनडीएमएस- 09
– जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (दिल्ली नगर निगम)- 20
– कुल- 705
योग्यता: उम्मीदवारों के मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वो भी आवेदन के योग्य हैं। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी यूपीएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- UPSC CMS Recruitment 2025 Notification PDF
आयुसीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1993 के बाद की होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच/महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।
परीक्षा तिथि : 20 जुलाई
परीक्षा से करीब दो हफ्ते पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के जरिए इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं।