गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा आईसीसी टाइटल जीत लिया है। टीम ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चार विकेट से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76, श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रन बनाए।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव का रोल बहुत बड़ा रहा। उन्होंने 2 ओवर के अंदर रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में महज 30 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंने ही 49वें ओवर में विनिंग बाउंड्री लगाई।
रोहित ‘प्लेयर आफ द मैच’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में 263 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले रचिन रविंद्र को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला।
12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरी बार खिताब जीता हैं। इससे पहले 2002 और 2013 में भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी।
रोहित शर्मा की उपलब्धि
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट (2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी) जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। महेंद्र सिंह धोनी ने भी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती थीं, लेकिन वे लगातार दो टूर्नामेंट नहीं जीत सके थे।
विश्व की पहली टीम
भारतीय टीम तीन आईसीसी टूर्नामेंट दो दो बार जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दो दो बार जीत हासिल की है।
पल जिसमें मैच पलटा
पहले पावरप्ले में तेजी से बैटिंग कर रहे रचिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। उनके विकेट के बाद न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
प्लेयर ऑफ द मैच:
252 रन के टारगेट के सामने भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। यह टूर्नामेंट में पहले विकेट के लिए पहली शतकीय भागीदारी भी रही। रोहित ने तेजी से फिफ्टी लगाई, उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। उनकी पारी ने टीम को मैच से बाहर नहीं जाने दिया।
जीत के हीरो: वरुण चक्रवर्ती: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र और विल यंग ने तेज शुरुआत दिलाई। वरुण ने यंग को बोल्ड किया और भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को भी बोल्ड किया।
श्रेयस अय्यर: 20वें ओवर में 2 विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस ने भारत को संभाला। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और 48 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
केएल राहुल: 39वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बाद राहुल आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 34 रन बनाए।































