ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन फॉरेन सर्विस यानी आईएफएस ऑफिसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी ) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।
इंडियन फॉरेन सर्विस की 2014 बैच की ऑफिसर निधि तिवारी, इससे पहले पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पोस्ट पर कार्यरत थीं। ये नियुक्ति सह-अवधि (को टर्मिनस) के आधार पर की गई है, यानी वे तब तक इस पद पर बनी रहेंगी जब तक पीएम मोदी का कार्यकाल है या अगले आदेश तक। इस पद पर रहते हुए निधि तिवारी अब पीएम मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कामकाज संभालेंगी।
टॉप 100 में जगह
निधि तिवारी ने 2013 की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। टॉप 100 में जगह बनाने के चलते उन्हें इंडियन फॉरेन सर्विस रैंक मिला। निधि की पहली चॉइस आईएफएस थी, इसके बाद उन्होंने आईएएस और आईपीएस को रखा था।
आईएफएस में शामिल होने के बाद निधि तिवारी ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स में अपनी सेवा शुरू की। वहां उन्होंने निःशस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया और इससे जुड़े मामलों में भारत के हितों का प्रतिनिधित्व किया।
नवंबर 2022 में निधि तिवारी को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अंडर सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया। जनवरी 2023 में उन्हें प्रमोट करके डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया। पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, निधि तिवारी ने ‘विदेश और सुरक्षा ‘ वर्टिकल में काम किया। ये वर्टिकल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है।
निधि तिवारी ने डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से जुड़े मुद्दों पर काम किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस लेवल पर सैलरी 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए प्रति माह होती है। इसके अलावा, महंगाई भत्ता , आवास भत्ता , यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
निधि तिवारी के अलावा, विवेक कुमार (आईएएस, 2004 बैच), हार्दिक सतीशचंद्र शाह (आईएएस , 2010 बैच) और संजीव कुमार सिंहल (आईएएस) जैसे अधिकारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं। निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली हैं।
प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि के पास ये प्रमुख जिम्मेदारियां होंगी-
• – प्रधानमंत्री का शेड्यूल मैनेज करना। उनकी बैठकों, यात्राओं और कार्यक्रमों का सही तरीके से मैनेजमेंट करना। यह सुनिश्चित करना कि सब कुछ समय पर और सुचारू रूप से हो।
– पॉलिसी और एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेशन। प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, मिनिस्ट्रीज और दूसरे डिपार्टमेंट के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन बनाना।
– पॉलिसीज को लागू करने और उनकी प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग करना।
– फॉरेन और सिक्योरिटी अफेयर्स पर नजर बनाना।
– इंटरनेशनल अफेयर्स और सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री की सहायता करना। फॉरेन पॉलिसी से जुड़े डिसीजन को लागू करने में मदद करना।
– कम्युनिकेशन और कॉन्फिडेंशियलिटी बनाए रखना। प्रधानमंत्री के पत्राचार और कम्युनिकेशन को संभालना।
– कॉन्फिडेंशियलिटी और सेंसेटिव इन्फॉर्मेशन की सिक्योरिटी सुनिश्चित करना।
– •पीएम की प्राथमिकताओं को लागू करना। प्रधानमंत्री के निर्देशों को सही ढंग से संबंधित पक्षों तक पहुंचाना।
– विभिन्न गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स और इनिशिएटिव्स की प्रोग्रेस पर नजर रखना।