ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जॉब तलाश कर रहे हैं और अच्छे पद पर निकली सरकारी नौकरी की नई अपडेट जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (एवीएनएल) ने स्टोर कीपर, असिस्टेंट, टेक्नीशियन समेत अन्य ढेरों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in पर चल रहे हैं जिसमें इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।
योग्यता से संबंधित जरूरी डिटेल्स
पद का नाम- वैकेंसी
– जूनियर मैनेजर एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग- 01
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (सीएनसी ऑपरेटर)-01
– डिप्लोमा टेक्नीशियन टूल डिजाइन-02
– असिस्टेंट लीगल-01
– स्टोर/एमएम/प्रोक्योरमेंट-02
– जूनियर मैनेजर/मैकेनिकल-01
– स्टोर कीपर-02
योग्यता : इन रिक्तियों में आवेदन के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है- जूनियर मैनेजर एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग के लिए एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए। इसी तरह डिप्लोमा टेक्नीशियन के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, असिस्टेंट लीगल के लिए बीएसएल, एलएलबी, ग्रेजुएशन एलएलबी के साथ होना चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। कुछ पदों पर अनुभव भी मांगा गया है। ऐसे में योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-
आयुसीमा- आवेदकों के लिए आयुसीमा अलग-अलग तय की गई है। जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा टेक्नीशियन, असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना लास्ट डेट के आधार पर होगी। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी एज लिमिट तय की गई है।आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी- पद के मुताबिक अभ्यर्थियों को वेतन मिलेगा। यह 30,000 से लेकर 50,000 रुपये तक प्रति माह तक होगा। ये रिक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही हैं। फॉर्म ऑफलाइन भरने होंगे। आवेदन पत्र का फॉर्मेट नोटिफिकेशन से ही डाउनलोड करें और पूरी डिटेल्स के साथ निर्धारित पते पर भेज दें। आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की ये रिक्तियां एवीएनएल(एमपीएफ), ऑर्डेंस, इस्टेट, अंबरनाथ-421502, ठाणे, महाराष्ट्र के लिए हैं।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।