ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरी मौका है। देशभर के अलग-अलग विभागों में 15,942 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, तो कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।
बिहार में होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है। बिहार के 37 जिलों में (अरवल जिला एवं पुलिस जिला नवगछिया तथा बगहा को छोड़कर) के लिए यह भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भर्ती
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 182 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। rssb.rajasthan.gov.in और https://recruitment.rajasthan.gov.in पर आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में 456 पद नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। चयनितों को लेवल-5 का पे मैट्रिक्ट मिलेगा। इस भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने ह्यूमन रिसोर्स की कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न ब्रांचों में कुल 146 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तय की गई है।