ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ऑफ रोडिंग में जलवा दिखाने वाली दमदार एसयूवी ‘फोर्स गुरखा’ को इंडियन डिफेंस फोर्स के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। फोर्स मोटर्स ने बताया कि उसे भारतीय रक्षा बलों से गुरखा की 2,978 गाड़ियों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि ये वाहन भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना दोनों के बेड़ों में शामिल किए जा सकते हैं। यह एसयूवी मिशन रेडी व्हीकल की क्षमताओं से लैस है।
दिलचस्प बात यह है कि फोर्स मोटर्स अपने गुरखा एलएसवी (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) के जरिए कई सालों से रक्षा क्षेत्र की सेवा कर रही है। ‘फोर्स गुरखा’ को ऑफ-रोड उपयोग पर जोर देते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, गहरे पानी में चलने की क्षमता और ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए एक शक्तिशाली 4×4 ड्राइवट्रेन है। यह एसयूवी रेगिस्तान से लेकर पहाड़ तक किसी भी तरह के हालातों में चल सकती है।
इंजन और पावर
फोर्स गुरखा दो बॉडी फॉर्म में उपलब्ध है, पहला 3 डोर और दूसरा 5 डोर मॉडल है। दोनों मॉडल में 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 138 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4×4 कैपेसिटी है। इसमें बेहतरीन ऑफ-रोडिंग के लिए फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल मिलता है।
फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो ‘फोर्स गुरखा’ को 18-इंच के अलॉय व्हील, 7-इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो मॉडल को पावरफुल के साथ कम्फर्टफुल भी बनाता है। 2024 में अपडेट के साथ 4 डब्ल्यूडी शिफ्टर को मैनुअल लीवर से बदलकर आगे की सीटों के बीच शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटर नॉब दिया गया था। 5-डोर मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
एसयूवी में 9.5 केएमपी की माइलेज मिल जाती है।