ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार में एक के बाद एक नई भर्तियों की घोषणा हो रही है। इसी बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की बंपर वैकेंसी की घोषणा कर दी है। सीएचओ के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो 26 मई शाम 6 बजे तक चालू रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
पद की डिटेल्स
श्रेणी- वैकेंसी
अनारक्षित- 979
ईडब्ल्यूएस- 245
एससी- 1243
एसटी- 55
ईबीसी- 1170
बीसी- 640
डब्ल्यूबीसी- 168
कुल- 4500
वैकेंसी में आरक्षण रोस्टर के अनुमोदन के मुताबिक परिवर्तन भी हो सकता है।
योग्यता: बिहार सीएचओ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट (सीसीएच) और इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।
योग्यता संबंधित अन्य जानकारी
अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। बिहार सीएचओ की इस भर्ती में आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता आदि के लिए कटऑफ डेट 1 अप्रैल 2025 होगी। इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर
बता दें कि बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 1700+ पदों के लिए भी विज्ञापन जारी हुआ है। जिसके लिए 8 अप्रैल से आवेदन शुरू हो चुके हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की इस वैकेंसी में अभ्यर्थी 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार है-
डिपार्टमेंट- वैकेंसी
एनाटॉमी- 69
एनेस्थिसियोलॉजी- 125
बायोकेमिस्ट्री- 60
दंत रोग- 23
नेत्र रोग- 64
नाक, कान व गला (ईएनटी)- 65
एफएमटी- 59
माइक्रोबायोलॉजी- 60
औषधि (मेडिसिन)- 120
हड्डी रोग- (ऑर्थोपेडिक्स) 76
स्त्री रोग एवं प्रसव (गायनेकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स)- 120
मनोरोग (साइकियाट्री)- 63
फिजियोलॉजी- 62
फार्माकोलॉजी- 59
पीएसएम- 56
पैथोलॉजी- 84
शिशु रोग- (पीडियाट्रिक्स) 106
पीएमआर- 43
रेडियोलॉजी- 73
चर्म व रति रोग (डर्मेटोलॉजी)- 67
टीबी एंड चेस्ट- 68
जेरियाट्रिक्स- 36
रेडियोथेरेपी- 76
स्पोर्ट्स मेडिसिन- 03
इमरजेंसी मेडिसिन- 74
इस भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।