ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए अब देश की आईआईटीज और आईआईएम में उन कोर्सेज पर खास फोकस किया जा रहा है जिनकी मार्केट में काफी डिमांड है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सम्बलपुर में एकेडमिक सेशन 2025 से ही ग्रेजुएशन लेवल पर 4 वर्षीय दो नए कोर्सेज शुरू हो रहे हैं। इनमें से एक कोर्स बीएससी डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। दूसरे कोर्स का नाम बीएससी मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी है।
कई आईआईटी में भी डेटा साइंस के कोर्सेज हैं। वहीं, अब आईआईएम में भी ऐसे कोर्सेज शुरू हो रहे है। इन कोर्सेज के शुरू होने से छात्रों के पास विकल्प बढ़ रहे हैं और उन्हें आईआईएम जैसे संस्थानों में पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है। आईआईएम संबलपुर के नए कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा?
इस आधार पर होंगे एडमिशन
आईआईएम सम्बलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने बताया कि डेटा साइंस व एआई कोर्स में एडमिशन जेईई मेन स्कोर के आधार पर होगा। वहीं, मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होगा। इस समय सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं चल रही हैं। इन कोर्सेज में भी मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का प्रावधान रखा गया है। एक साल के बाद कोई स्टूडेंट जाता है तो उसे सर्टिफिकेट मिल जाएगा। दो साल के बाद डिप्लोमा मिलेगा। जबकि, तीन साल में कोर्स बीच में छोड़ दिया तो डिग्री और चार साल के बाद ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।
स्टूडेंट्स को मिलेगी ज्यादा अपॉर्चुनिटी
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सहयोग से डिजाइन किए गए इन कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट्स के पास बेहतर रोजगार के साथ-साथ अपने स्टार्टअप्स शुरू करने का मौका भी रहेगा। इन कोर्सेज में एडमिशन नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के तहत जून 2025 से शुरू होंगे। जबकि, पहले बैच की पढ़ाई सितंबर 2025 से शुरू होगी।
अब बदल रही है तस्वीर
देश में ग्रेजुएशन लेवल पर सबसे बड़ी परीक्षा सीयूईटी-यूजी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यह एग्जाम कंडक्ट करती है। चार साल के टीचिंग कोर्स के लिए भी टेस्ट एनटीए आयोजित करती है। अब आईआईटी और आईआईएम के कुछ कोर्सेज में भी एनटीए की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन होते हैं। आईआईएम सम्बलपुर इस लिस्ट में और जुड़ा है। एनटीए के सीनियर अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीयूष शुक्ला ने कहा कि आईआईएम संबलपुर जैसे संस्थान डाटा, नीति, तकनीक को जोड़कर नए कोर्स शुरू करते हैं, तो ये बड़ी क्रांति का संकेत है।
आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर
एनटीए का लक्ष्य है कि हम आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप एक मजबूत और समावेशी परीक्षण व्यवस्था बनाएं। इस मौके पर सीयूईटी एग्जाम के डायरेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीयूईटी की परीक्षा देने वाले देश भर के छात्रों के पास आईआईएम के कोर्सेज में दाखिले का मौका रहेगा।