ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। घर बैठे उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई करने की चाह रखने वालों के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने एक शानदार मौका पेश किया है। बीएचयू अब भारत सरकार समर्थित स्वयं ( स्टडी वेब्स आफ एक्टिव लर्निंग फार यंग एस्पायरिंग) प्लेटफॉर्म पर 63 नए ऑनलाइन कोर्स लेकर आ रही है। ये कोर्स 2025 सत्र के लिए शुरू किए जा रहे हैं और इच्छुक उम्मीदवार https://swayam. gov.in/INI पर जाकर बिल्कुल मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इन कोर्सों की पढ़ाई 21 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होगी, जबकि एग्जाम अक्टूबर 2025 में होंगे। कोर्स की अवधि 4, 8 और 12 हफ्तों की होगी। खास बात यह है कि ये कोर्स सिर्फ पारंपरिक विषयों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, साइकोलॉजी, लॉ, इंजीनियरिंग और आयुर्वेद जैसे विविध विषय शामिल हैं। अब घर बैठे केंद्रीय विवि और आईआईटी के प्रोफेसरों से पढ़ने का अवसर मिल सकता है।
पहले थे 37 कोर्स, अब 63 की होगी पढ़ाई
बीएचयू इससे पहले भी ‘स्वयं’ पर 37 कोर्स लेकर आया था। अब यह संख्या बढ़कर 63 हो गई है, जिससे बीएचयू की ऑनलाइन शिक्षा में बढ़ती भूमिका का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके साथ ही बीएचयू ने अपना खुद का न्यूज पोर्टल https://news.bhu.ac.in भी लॉन्च किया है, जहां यूनिवर्सिटी से जुड़ी शोध, छात्रों की गतिविधियों और उपलब्धियों से जुड़ी खबरें साझा की जाएंगी।
बीएचयू बना नेशनल को-ऑर्डिनेटर
बीएचयू को स्वयं प्लेटफॉर्म पर इंस्टीट्यूशंस आफ नेशनल इंपोर्टेंस (आईएनआईज) का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डॉ. आशुतोष मोहन को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। अब बीएचयू देशभर के 160 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे कि आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किए गए कोर्सों की देखरेख, गुणवत्ता नियंत्रण और रणनीतिक कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा। बीएचयू इन कोर्सों के लिए शैक्षणिक और तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएगा।