ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को इस तरह से चकमा दिया कि उसने यह मान लिया कि भारत का एक राफेल फाइटर जेट मार गिराया है। हालांकि सच्चाई इससे बिलकुल अलग है। भारत ने राफेल के अत्याधुनिक एक्स गार्ड डिकॉय सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के रडार और मिसाइल सिस्टम को पूरी तरह गुमराह कर दिया।
एक्स गार्ड एक फाइबर ऑप्टिक टो डिकॉय है, जो राफेल के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम का हिस्सा है। इसका काम है दुश्मन के रडार गाइडेड मिसाइलों और सतह से हवा में मार करने वाले हथियारों को गुमराह करना। यह डिकॉय दुश्मन के रडार को राफेल की फर्जी लोकेशन देता है और डॉपलर सिग्नल्स को हूबहू कॉपी करता है व दुश्मन को आभास कराता है कि उसने असली राफेल को निशाना बनाया है।































