ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक की 17 साल की युवा बैडमिंटन प्लेयर उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देश की अनुभवी महिला बैडमिंटन प्लेयर और डबल ओलंपिक मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु को हरा दिया।
इसी हार के साथ पीवी सिंधु का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। हालांकि अगले दौर यानी क्वार्टर फाइनल में उन्नति अपना पराक्रम नहीं दिखा सकीं और जापान की विश्व की चौथे नंबर की शटलर अकाने यामागुची से सीधे सेटों में हार गईं । परिणाम चाहे जो भी रहा हो, उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हरा कर इतिहास तो रच ही दिया।
इससे पहले सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट-2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा की भिड़ंत हुई थी। तब पीवी सिंधु ने उन्नति को 21-12, 21-9 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। चाइना ओपन-2025 के महिला सिंगल्स के मैच में दोनों शटलर्स के बीच कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में उन्नति ने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 के सेट में सीधे मात दी। मैच के पहले सेट से ही उन्नति हुड्डा पीवी सिंधु पर भारी पड़ी। वह विश्व में 35वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।
कौन हैं उन्नति हुड्डा
उन्नति हुड्डा रोहतक के चमारिया गांव की रहने वाली हैं। पीवी सिंधु पर जीत की खबर मिलते ही पूरे रोहतक जिले में जश्न मनाया गया। उन्नति ने 7 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उनके पिता उपकार हुड्डा ने बेटी को छोटू राम स्टेडियम बैडमिंटन अकादमी में दाखिला दिलाया। उन्नति हुड्डा ने इसी साल सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास की है।
पीवी सिंधु मेडल भी पहना चुकीं
कोच प्रवेश कुमार के अनुसार, उन्नति ने गली खेल से शुरुआत की। उसके बाद वह छोटूराम स्टेडियम आई ंतो उसने कुछ समय की कोचिंग के बाद जिला स्तरीय टूर्नामेंट जीता। उन्नति की पीवी सिंधु से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब उन्नति ने दिल्ली में हुए जेबीसी कप में गोल्ड जीता। उस समय पीवी सिंधु मुख्यातिथि थीं। उन्होंने ही उन्नति को मेडल पहनाया था। इसके अलावा वहीं, उबेर कप-2022 में पहली बार उन्नति टीम इंडिया का हिस्सा बनी थी, जिसे सिंधु लीड कर रही थीं। 2022 में दिल्ली में आयोजित जेबीसी नेशनल्स टूर्नामेंट में जीत के बाद पीवी सिंधु ने ही उन्नति हुड्डा को सम्मानित किया था।
सफलता का सफर
साल 2021 में उन्नति का पहला टूर्नामेंट इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज था। वहां वह फाइनल में अनुपमा उपाध्याय से हार गई थीं। वहीं, साल 2022 में उन्नति ने ओडिशा ओपन खेला, जहां फाइनल में स्मित तोषनीवाल को हराकर टूर्नामेंट जीता। थाईलैंड के नॉनथाबूरी में आयोजित 2022 बैडमिंटन एशिया जूनियर अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप में उन्नति ने रजत पदक जीता था।
2023 में अबूधाबी मास्टर्स खिताब
साल 2023 में उन्नति हुड्डा ने अबू धाबी मास्टर्स फाइनल में इंडिया की ही सामिया इमाद फारूकी को हराया और अपना दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीता।
इसके बाद इंडिया की ही तस्नीम मीर को हराकर इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज जीता था।































