ब्लिट्ज ब्यूरो
बलिया। उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने सामान्य श्रेणी के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। इससे बलिया के यात्री काफी खुश हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01025/01026 दादर-बलिया-दादर और 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस कदम से सामान्य श्रेणी के यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी। उनकी महाराष्ट्र रूट की यात्रा में इससे सुविधा मिलेगी।
दादर-बलिया-दादर विशेष ट्रेन (01025/01026): इस ट्रेन में 8 सितंबर से दादर से और 10 सितंबर से बलिया से एक शयनयान कोच की जगह साधारण द्वितीय श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। यह बदलाव यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है। दादर-गोरखपुर-दादर विशेष ट्रेन (01027/01028): इस ट्रेन में 6 सितंबर से दादर से और 8 सितंबर से गोरखपुर से एक शयनयान कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।
संशोधित किए गए रैक
ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने से रैक को भी संशोधित किया गया है। इन दोनों विशेष ट्रेनों में अब कुल 17 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी, 7 शयनयान, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन का यह निर्णय सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए राहत भरा है। वे अब अधिक आरामदायक और सुगम यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले सामान्य यात्री इसका फायदा ले सकेंगे।































