ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कई गंभीर सवाल उठाए। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से ज्यादा खतरा चीन से है, जो हमारी जमीन और व्यापार दोनों छीन रहा है। उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक यह नहीं बताया गया कि वह विस्फोटक से भरा वाहन वहां तक कैसे पहुंचा।
अखिलेश ने कहा कि अगर हमें सीमा पर शांति चाहिए तो चीन से निपटना जरूरी है। उससे अपनी जमीन वापस लेनी है। वह पाकिस्तान की मदद कर रहा है और व्यापारिक मोर्चे पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। सरकार हर बार चूक कहकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पहले जहां सेना पेट्रोलिंग करती थी, अब वहां नहीं जा रही है। पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि आखिर पुलवामा में जो गाड़ी आई थी, आज तक उसका पता नहीं चला? बीजेपी चाहे तो आज भी उस वाहन का पता लगा सकती है। उन्होंने सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उसकी बहादुरी का पूरा देश सम्मान करता है, लेकिन उसका राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए। सपा सांसद डिंपल यादव ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए अचानक सीजफायर पर सवाल उठाए। उन्होंने अग्निवीर योजना को समाप्त करने और रक्षा बजट बढ़ाने की मांग की।































