ब्लिट्ज ब्यूरो
मथुरा। कृष्ण की नगरी मथुरा में रहने वाले लोगों और यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खबर महत्वपूर्ण है। वृंदावन में अब ई-रिक्शा तय रास्तों पर ही चलेंगे। पुलिस विभाग की तैयारी के मद्देनजर इन पर एक नया क्यूआर कोड लगेगा। अभी तक 1500 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। ई-रिक्शा चालकों को अब अपने आधार कार्ड ई-रिक्शा पर चिपकाने की जरूरत नहीं होगी। संचालन समिति ने यह फैसला एसएसपी से मिलने के बाद लिया है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अब क्यूआर कोड में ही चालक के आधार कार्ड की जानकारी होगी। इन क्यूआर कोड में चालक की जानकारी और ई-रिक्शा का रूट भी शामिल होगा। ई-रिक्शा संचालन समिति के ताराचंद गोस्वामी ने एसएसपी श्लोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अगर चालक का आधार कार्ड ई-रिक्शा पर लगाया जाता है, तो साइबर ठगी हो सकती है क्योंकि आधार कार्ड से बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं। एसएसपी ने इस बात को समझा और क्यूआर कोड लगाने की अनुमति दे दी। इससे साइबर अपराध से बचा जा सकेगा।
ताराचंद गोस्वामी ने बताया कि अभी तक 1500 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इन सभी पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। ये ई-रिक्शा शहर के आठ तय रास्तों पर चलते हैं। अब इन रिक्शों पर नए क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।नए क्यूआर कोड में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, रूट और फोटो भी होगा।































