ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। उत्तर प्रदेश के एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा एवं दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अगले कुछ दिनों में एक ही एप के माध्यम से दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट निकाल कर सफर कर सकेंगे। मतलब नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब अलग-अलग एप और कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सिस्टम एनसीआर की मेट्रो यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।
यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर इसकी प्लानिंग शुरू कर दी गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने एप से एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का ट्रायल शुरू कर दिया है। परीक्षण समाप्त होते ही इसके शुरू होने की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। वहीं एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर के लिए मंत्रालय स्तर से निर्देश जारी होंगे।































