ब्लिट्ज ब्यूरो
हम लगातार अपने पाठकों को यह विशेष जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सतत विकास के लक्ष्यों को समय से हासिल करने के लिए हरसंभव तरीकों से एक के बाद एक ठोस कदम उठा रही है। अब राज्य सरकार ने यह नीति बनाई है कि 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहे। इसके अलावा गांव हो या शहर, विकास की बयार हर जगह पहुंचाने के लिए भी सरकार तत्पर है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी सड़कों की चौड़ाई कम से कम 5 मीटर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।































